मल्लापुरम। पढ़ने लिखने की कोई उम्र नहीं होती और सफलता का बस एक मूलमंत्र होता है कड़ी मेहनत। इस चीज को जेहन में पाले हुए 42 साल की एक मां ने पीएससी का एग्जाम पास कर लिया। खास बात ये है कि उसने इस एग्जाम के लिए अपने 24 साल के बेटे के साथ तैयारी की। दोनों ने साथ-साथ पढ़ाई की और दोनों ही इस एग्जाम को क्वालीफाई करने में सफल रहे। जी हां हम बात कर रहे हैं केरल में मलाप्पुरम की 42 वर्षीय एक महिला बिंदू और उसके बेटे की। जिनके बारे में आज हर कोई जानना चाहता है और वो दुनिया के लिए मिसाल बन गए हैं।
हर कोई इस सफलता से खुश
मां-बेटे के एक साथ पीसीएस की परीक्षा पास करने पर बहुत से लोगों को आश्चर्य हो सकता है, लेकिन कड़ी मेहनत जब रंग लाती है तो सफलता का डंका इसी तरह बजता है। मां और बेटे की इस सफलता से न सिर्फ परिवार, बल्कि आस-पड़ोस के लोग और रिश्तेदार भी काफी खुश हैं।
मजाक उड़ाने वालों के कर दिए मुंह बंद
बताया जा रहा है कि महिला बिंदू और उनके पति ने बेटे के अच्छे करियर के लिए सपना देखा था, जो हर मां-बाप देखते हैं। पिता ने बेटे के लिए पढ़ाई के लिए हर जरूरतों को पूरा किया। बिंदू में भी पढ़ने की दिलचस्पी थी। बेटे की तैयारी के लिए वो खुद उसके साथ कोचिंग जाने लगी और तैयारी करने लगी। बताया जा रहा है कि जब लोगों को पता चलता था कि मां-बेटे दोनों साथ-साथ तैयारी कर रहे हैं तो कई लोग उन्हें प्रोत्साहन देते थे। वहीं, कुछ लोग पीठ पीछे मजाक उड़ाने में जुट जाते थे। लेकिन ये मां-बेटे किसी की फिक्र किए बिना अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाए रहे और सफलता हासिल कर मजाक उड़ाने वालों का मुंह बंद कर दिया।
क्या कहना है बेटे का
मां और खुद की सफलता को लेकर 24 वर्षीय बेटे विवेक ने बताया कि हम दोनों एक साथ कोचिंग क्लास जाते थे।’ विवेक ने बताया कि उनकी मां उन्हें कोचिंग में लेकर जाती थी और उनकी इस सफलता की राह में उनके पिता ने उनकी और उनकी मां की खूब मदद की। विवेक ने अपनी सफला का श्रेय अपने टीचर्स को भी दिया। उन्होंने कहा, हमारे अध्यापकों से हमें बहुत प्रेरणा मिली. हम माता-पुत्र ने एक साथ पढ़ाई की, लेकिन कभी भी ऐसा अंदाजा नहीं था कि हम दोनों एक साथ इस परीक्षा में सफल होंगे। हम दोनों ही बहुत खुश हैं।