Box office: बॉलीवुड स्टार (bollywood star) शाहरूख खान (shahrukh khan) की ‘पठान’ (pathan) फिल्म ने 5वें दिन भी बंपर कमाई (bumper earnings) की है। इंस्डट्री के इतिहास में एक्सटेंडेड वीकेंड(Extended weekend) पर सर्वाधिक कमाई (highest grosser) करने वाली फिल्म बन गई है। ‘पठान’ का यह जलवा देखकर हर कोई हैरान है। शाहरूख का जादू उनके फैंस के सिरचढ़ कर बोल रहा है। ‘पठान’ ने 5वें दिन 65 करोड़ (65 crores) का कारोबार (turnover) किया है।
बुधवार 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के वाबजूद ’पठान’ को 5 दिन का एक्सटेंडेड वीकेंड मिला है। जिसका फायदा शाहरुख खान की फिल्म ने भरपूर तरीके से उठाया है। नॉन हॉलीडे पर रिलीज हुई ’पठान’ ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है। जिसके चलते ’पठान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी तेजी से आगे बढ़ा है।
‘पठान’ ने रचा इतिहास
’पठान’ के ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की ’पठान’ ने रिलीज के 5वें दिन 65 करोड़ की बंपर कमाई की है। पठान से पहले कोई भी हिंदी फिल्म वीकेंड पर इतना कलेक्शन नहीं कर पाई है। ऐसे में इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई के आंकड़े की बदौलत शाहरुख खान की फिल्म ने इतिहास रच दिया है।
देखें पांच दिनों का कलेक्शन
वीकेंड पर 65 करोड़ का कलेक्शन करने वाली ’पठान’ के आंकड़े काफी शानदार हैं। ओपनिंग डे पर 55 करोड़, दूसरे दिन 68 करोड़, तीसरे दिन 38 करोड़, चौथे दिन 51.50 करोड़ और अब पांचवे दिन 65 करोड़ का कारोबार कर ’पठान’ ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही महज 5 दिन में शाहरुख खान की फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 277 करोड़ के पार पहुंच गया है। मालूम हो कि रिलीज के पहले 5 दिन में आज तक कोई भी हिंदी फिल्म इतना बड़ा कलेक्शन नहीं कर पाई है।