बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

छह लोगों की मौत के बाद एक और सनसनीखेज वारदात, दो बेटियों की हत्या के बाद फांसी के फंदे पर झूला पिता

फर्रुखाबाद। अंबाला में शुक्रवार की सुबह एक ही परिवार के छह लोगों के शव घर से मिलने पर सनसनी मच गई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि परिवार के मुखिया ने खाने में जहरीला पदार्थ डालकर मौत की नींद सुला दिया फिर खुद सुसाइड कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। ऐस ही मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में सामने आया है। यहां पिता ने अपनी दो बच्च्यिं की गला गोटकर हत्या कर दी फिर फांसी के फंदे पर झूलकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

मऊदरवाजा थाने के ठीक पीछे बहादुरगंज में अपने मामा के यह रह रहे निजी विद्यालय के अध्यापक धर्मेंद्र उर्फ सुनील जाटव ने रात में अपनी 11 वर्षीय पुत्री सृष्टि और सात वर्षीय सगुन को गला कसकर मौत के घाट उतारा और उसके बाद स्वयं भी फांसी के फंदे पर लटक गया। सुबह जब ट्यूशन पढ़ने आए छात्र वहां पहुंचे और बंद कमरा देख उनके मामा-मामी को सूचना दी तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। तब घटना की जानकारी हुई। सुनील जाटव का शव छत के पंखे में अंगोछे से बनाए फंदे पर लटक रहा था और उनकी दोनों पुत्रियों सृष्टि और सगुन के शव तख्त पर पड़े थे और उनके भी गले में अंगौछा कसा था।

धर्मेंद्र जाटव मेरापुर क्षेत्र के गांव पुनपालपुर निवासी थे। जब वह मात्र पांच दिन के थे, तब उनकी मां अतरश्री की मौत हो गई थी। उसके बाद उन्हें उनके मामा रामनाथ और मामी विमला देवी ले आई थीं और उन्होंने ही पालन पोषण किया था। धमेंद्र के पिता अजय पाल जाटव भोगांव स्थित बुद्ध आंबेडकर विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं और उऩ्होंने दूसरा विवाह कर लिया था। धमेंद्र अपने मामा के यहां रहकर निजी विद्यालय के अलावा घर पर ट्यूशन भी पढ़ाते थे। धमेंद्र की पत्नी प्रीति की लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित मायके में विगत 25 जून को ही करंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी। तब से वह परेशान रहे थे।

धमेंद्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उसमें लिखा है कि यह कदम वह स्वयं उठा रहा है। जन्म लेते ही मां चली गई और उसके बाद पत्नी प्रीति भी। वह अपने बच्चों को किसके सहारे छोड़ दे। मरने के बाद उसके व उसकी पुत्रियों के शवों का पोस्टमार्टम न कराया जाए। सुबह घटना की जानकारी हुई मोहल्ले में भीड़ जमा हो गई। पुलिस कमरे में मिले सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में मऊदरवाजा थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह ने उनके मामी से पूछताछ की। घटनास्थल पर फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities