बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

बहू से दुष्कर्म के बाद बोला ससूर अब मैं तुम्हारा ‘हसबैंड’ मेरे नाम का पहन लो मंगलसूत्र, जेठानी कमरे के दरवाजे की कुंडी बंद कर ‘डर्टी स्टोरी’ की पिक्चर करती थी शूट

पश्चिम चंपारण। बिहार के पश्चिम चंपारण जनपद के शिकारपुर थानाक्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कलयुगि ससुर ने बेटे की गैरमौजूदगी में बहू के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। पीड़िता जब विरोध करती तो ससुर उससे कहता कि, अब मैं ही तुम्हारा हसबैंड हूं। बेटे के नाम का मंगलसूत्र उतार कर मेरे नाम का सिंदूर अपनी मांग पर भरो। इतना ही नहीं ससुर की इस दरिंदगी में जेठानी ने भी साथ दिया। बहू को ससुर के कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा देती। खिड़की के पास खड़े होकर मोबाइल के जरिए दोनों की आपत्तिजनक हालत का वीडियो शूट कर बहू को ब्लैकमेल करती। पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने पति को दी। पति घर आया तो ससुर, उसके बड़े भाई व भाभी ने दोनों की पिटाई की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नवविवाहिता ने अपने ससुर पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पूरी घटना में उसने ससुर, जेठ व जेठानी को भी नामजद किया है। पुलिस के पास दिए आवेदन में उसने बताया है कि उसकी शादी करीब दो माह पहले ही बीते जुलाई में हुई है। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसका पति कुछ दिनों तक साथ रहा। उसके बाद वह कमाने के लिए पंजाब चला गया। इसका फायदा उठाकर इसी सितंबर माह के आरंभ में जेठानी ने ससुर को उसके कमरे में भेज दिया। इसके बाद बाहर से दरवाजे बंद कर दिया। ससुर अक्सर उसके साथ दुष्कर्म करता। शिकायत करने पर जेठानी गंदी करतूत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देती।

पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुर ने विरोध के बाद भी दुराचार किया। रिश्ते की दुहाई देने के बाद भी उसने एक नहीं सुनी। विवाहिता ने इस घटना की सूचना पंजाब में रह रहे अपने पति को दी। सूचना पाकर वह भी वहां से लौटकर आ गया। इसके बाद जब आरोपित से पूछताछ की गई तो पीड़िता के पति व उसके साथ मारपीट की गई। दोनों जख्मी हो गए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के पति का कहना है कि, वह अपने पिता व जेठानी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगा। जिससे कि कोई दूसरा ससुर अपनी बहू पर गलत काम करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाए।

पीड़िता के इस आरोप के बाद रिश्तों को लेकर एक बार फिर से बहस शुरू हो गई है। लोग घर के अंदर ही रह रहे दुश्मनों से महिलाओं के बचाव के उपायों के बारे में बातें करने लगे हैं। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। मामले पर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विवाहिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों के घर पर रेड की थी, लेकिन वह नहीं मिले। जल्द से जल्द उन्हें पकड़ कर जेल भेजा जाएगा और कोर्ट के जरिए सजा दिलवाई जाएगी।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities