पश्चिम चंपारण। बिहार के पश्चिम चंपारण जनपद के शिकारपुर थानाक्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कलयुगि ससुर ने बेटे की गैरमौजूदगी में बहू के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। पीड़िता जब विरोध करती तो ससुर उससे कहता कि, अब मैं ही तुम्हारा हसबैंड हूं। बेटे के नाम का मंगलसूत्र उतार कर मेरे नाम का सिंदूर अपनी मांग पर भरो। इतना ही नहीं ससुर की इस दरिंदगी में जेठानी ने भी साथ दिया। बहू को ससुर के कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा देती। खिड़की के पास खड़े होकर मोबाइल के जरिए दोनों की आपत्तिजनक हालत का वीडियो शूट कर बहू को ब्लैकमेल करती। पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने पति को दी। पति घर आया तो ससुर, उसके बड़े भाई व भाभी ने दोनों की पिटाई की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नवविवाहिता ने अपने ससुर पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पूरी घटना में उसने ससुर, जेठ व जेठानी को भी नामजद किया है। पुलिस के पास दिए आवेदन में उसने बताया है कि उसकी शादी करीब दो माह पहले ही बीते जुलाई में हुई है। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसका पति कुछ दिनों तक साथ रहा। उसके बाद वह कमाने के लिए पंजाब चला गया। इसका फायदा उठाकर इसी सितंबर माह के आरंभ में जेठानी ने ससुर को उसके कमरे में भेज दिया। इसके बाद बाहर से दरवाजे बंद कर दिया। ससुर अक्सर उसके साथ दुष्कर्म करता। शिकायत करने पर जेठानी गंदी करतूत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देती।
पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुर ने विरोध के बाद भी दुराचार किया। रिश्ते की दुहाई देने के बाद भी उसने एक नहीं सुनी। विवाहिता ने इस घटना की सूचना पंजाब में रह रहे अपने पति को दी। सूचना पाकर वह भी वहां से लौटकर आ गया। इसके बाद जब आरोपित से पूछताछ की गई तो पीड़िता के पति व उसके साथ मारपीट की गई। दोनों जख्मी हो गए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के पति का कहना है कि, वह अपने पिता व जेठानी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगा। जिससे कि कोई दूसरा ससुर अपनी बहू पर गलत काम करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाए।
पीड़िता के इस आरोप के बाद रिश्तों को लेकर एक बार फिर से बहस शुरू हो गई है। लोग घर के अंदर ही रह रहे दुश्मनों से महिलाओं के बचाव के उपायों के बारे में बातें करने लगे हैं। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। मामले पर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विवाहिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों के घर पर रेड की थी, लेकिन वह नहीं मिले। जल्द से जल्द उन्हें पकड़ कर जेल भेजा जाएगा और कोर्ट के जरिए सजा दिलवाई जाएगी।