बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

Fighter Jet Crash: भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट सुखोई-30 और मिराज-2000 आसमान में टकराए… एक पायलट शहीद दो ने पैराशूट से छलांग लगाकर बचाई

Indian Air Force: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले में इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के दो फाइटर जेट (Fighter Jet) आसमान में आपस में टकरा गए। शनिवार को फाइटर जेट सुखोई-30 (Sukhoi-30) और मिराज-2000 (Mirage-2000) रेगुलर प्रैक्टिस (Regular Practice) कर रहे थे। इसी दौरान दोनों फाइटर जेट आपस में टकरा गए। इसके बाद दोनों ही विमानों में आग लग गई। आसमान में लहराते हुए एक फाइटर जेट मुरैना के जंगलों जा गिरा। जबकि दूसरा फाइटर जेट राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में क्रैश हो गया।

वायुसेना का कहना है कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी से साफ हो पाएगा कि दुर्घटना कैसे हुई। लेकिन ये अब लगभग साफ हो गया है कि मुरैना के आसमान में ही दोनों लड़ाकू विमान आपस में टकराए यानी मिड-एयर कोलिजन का शिकार हुए। सुखोई ने मिराज को टक्कर मारी हो और फिर सुखोई के पायलट्स ने अपने विमान को बचाने की कोशिश हो। जब ये नहीं कर पाए होंगे तो इजेक्ट कर लिया होगा, जिससे सुखोई भरतपुर तक पहुंच गया।

सुखोई-30 में 2 पायलट सवार थे, जिन्होंने समय रहते पैराशूट की इस्तेमाल कर जेट से छलांग लगा दी, और उनकी जान बच गई। हालांकि मिराज 2000 में सवार पायलट को काफी गंभीर चोटें आई थीं। इससे पहले ही डॉक्टर उनका इलाज कर पाते वे शहीद हो गए। हादसे की खबर जैसी ही पुलिस-प्रशासन तक पहुंची तो आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर हर संभव मदद करने की बात कही थी। उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे और सीडीएस से लगातार अपडेट ले रहे थे।

ग्वालियर एयरबेस पर मिराज फाइटर जेट का बड़ा बेस तो है ही, साथ ही वायुसेना का कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर भी है। टीएसीडीई यानी टेक्टिक्स एंड एयर कॉम्ब डेवलपमेंट एस्टेबिलिशमेंट है। इस ज्।ब्क्म् में फाइटर पायलट एडवांस कॉम्बैट ट्रेनिंग के लिए आते हैं। जो सुखोई लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है वो इसी ज्।ब्क्म् का हिस्सा था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये ठीक वैसा ही सेंटर है जैसा चर्चित हॉलीवुड फिल्म, टॉप गन में अमेरिकी नौसेना का दिखाया गया था।

आपको बता दें कि ग्वालियर एयरबेस पर मिराज फाइटर जेट का बड़ा बेस तो है ही, साथ ही वायुसेना का कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर भी है। टीएसीडीई यानी टेक्टिक्स एंड एयर कॉम्ब डेवलपमेंट एस्टेबिलिशमेंट है। इस TACDE में फाइटर पायलट एडवांस कॉम्बैट ट्रेनिंग के लिए आते हैं। जो सुखोई लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है वो इसी TACDE का हिस्सा था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये ठीक वैसा ही सेंटर है जैसा चर्चित हॉलीवुड फिल्म, टॉप गन में अमेरिकी नौसेना का दिखाया गया था।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities