बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

लिवाना होटल में लगी भीषण आग की चपेट में आने से चार की मौत, घायलों से सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के बाद इन पर गिरी गाज

लखनऊ। हजरतगंज थानाक्षेत्र स्थित राजधानी के नामी लिवाना होटल में सुबह अचानक आग लग गई। कुछ ही सेकेंड में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पुलिस के साथ दमकल का गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कापू पाया। इस दौरान आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 20 से ज्यादा लोग झूलस गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ झुलसे लोगों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल गए। साथ ही पुलिस कमिश्नर और डीएम से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने होटल के मालिक को हिरासत में ले लिया है।

हजरतगंज के सुल्तानगंज इलाके में स्थित लिवाना होटल में सुबह करीब 7 बजे भीषण आग लगी है। जिससे हाटल में अफरा-तफरी मच गई। होटल के कमरे में ठहरे लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। इस दौरान एक महिलर समेत तीन लोग आग की चपेट में आ गए और उनकी जलकर मौत हो गई। करीब 20 से ज्यादा लोग आग में झुलस गए। जिन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया है। वहीं आग बुझाने के चक्त दमकल कर्मी भी बेहोश हो गया है। दमकल ने तीन मंजिलों पर लगी आग को करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया।

हादसे में होटल में रुके अंश कौशिक, कामिनी, मोना चौधरी झुलस गए। होटल के कर्मचारी श्रवण और राजकुमार भी हादसे का शिकार हो गए। जबकि राहत व बचाव कार्य के दौरान चंद्रेश यादव व प्रदीप मौर्या की हालत बिगड़ गई। जबकि आग की चपेट में आने से गुरनूर आनंद, निवासी लखनऊ, साहिबा कौर, निवासी लखनऊ, मोहम्मद अमान गाजी उम्र 22 वर्ष, निवासी- कल्याणपुर, लखनऊ, चिया उम्र 19 वर्ष, लखनऊ की मौत हो गई। हालांकि अभी तक आग कैसे लगी इसकी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की। होटल के कर्मचारियों के मुताबिक, आग शार्ट सर्किठ के कारण लगी है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि होटल में कुल 30 कमरे हैं, इनमें से 18 कमरों में लोग थे। 30 से 35 लोग कमरों में मौजूद थे। पहली मंजिल पर बैंक्वट हॉल है। यहां कई लोग थे। कई लोग सुबह होटल से निकल गए थे। लखनऊ कमिश्नर एस बी शिरोड़कर ने बताया कि होटल प्रबंधन के रिकॉर्ड के अनुसार 38 से 40 लोग वहां पर रुके हुए थे जिसमें से पुलिस विभाग के अनुसार 10 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जिसमें से चार लोगों की दुखद मौत हो गई। होटल के कमरों में धुआं ज्यादा होने के कारण रेक्स्यू में दिक्कत आई। पुलिस कमिश्नर व मंडला आयुक्त को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ के हजरतगंज के होटल लिवाना में आग लगने की घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला अधिकारियों को झुलसे लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के साथ ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में तेजी लाने को भी कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। सीएम ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से जांच के बाद जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। मरीजों का हर सुविधा मुहैया कराए जाने को लेकर दिशानिर्देश भी दिए।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities