मोहाली। गैंगस्टर भूप्पी राणा गैंग के बदमाश एक होटल मालिक से फिरौती की रकम के लिए जीरकपुर के बलटाना इलाके में पहुंचे। सटीक सूचना पर डीएसपी विक्रम बराड़ के नेतृत्व में पुलिस और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने उन्हें घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। अपराधियों ने पुलिसबल पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से आधे घंटे तक ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। इस दौरान एक दरोगा, एक कांस्टेबल के अलावा एक गैंगस्टर गोली गलने से घायल हो गए। वहीं दो अन्य शातिर पुलिस के हत्थे लग गए, जबकि एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
जानकारी के अनुसार भूप्पी राणा गैंग के बदमाश बलटाना में एक होटल संचालक से फिरौती लेने पहुंचे थे। पुलिस को इसकी सूचना पहले से ही थी। ये चारों बदमाश होटल रिलैक्स इन में रंगदारी लेने आए हुए थे। जीरकपुर डीएसपी विक्रम बराड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने पहुंची थी। इस दौरान क्रास फायरिंग में दरोगा- एक पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली डीएसपी के सीने में जा लगी। लेकिन वह बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे, जिसके चलते उनकी जान बच गई।
मुठभेड़ के बाद पुलिस और एजीटीएफ ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपित भागने में कामयाब हो गया है। बदमाशों की पहचान आशीष, विशाल और रणबीर के तौर पर हुई है। सभी आरोपित पंचकूला के बरवाला के रहने वाले हैं। घायल बदमाश रणबीर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने आरोपितों से हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें 2 देसी पिस्टल, 10 कारतूस और 2 खोल मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि भूप्पी राणा गैंग के बदमाश कई दिनों से बलटाना में होटल मालिक से लाखों रुपये की फिरौती मांग रहे थे। बदमाशों ने रुपये न देने पर उसे जान से मारने की धमकियां भी दी थी। होटल मालिक फैजल ने जीरकपुर थाने में 9 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने ही ट्रैप लगाकर गैंगस्टर्स को पकड़ने के लिए होटल मालिक से इन बदमाशों को फिरौती लेने के लिए आने को कहा था।
मामले में जीरकपुर पुलिस का कहना है कि भूप्पी राणा गैंग के सदस्य गैंगस्टर अंकित ने होटल मालिक से रंगदारी मांगी थी। अंकित राणा ने ही इन बदमाशों को फिरौती लेने भेजा था। पुलिस होटल में पहले से ही सादे कपड़ों मे मौजूद थी। होटल में पुलिस को देखकर बदमाश रणबीर ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में रणबीर के पैर में गोली लगी। इसके बाद इन बदमाशों को काबू कर लिया गया। अब पुलिस को गैंगस्टर अंकित राणा की तलाश है।