बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

फिरौती लेने पहुंचे बदमाशों और पुलिस के बीच आमने-सामने ताबड़तोड़ फायरिंग, दरोगा-कांस्टेबल-गैंगस्टर को लगी गोली, बुलेटप्रूफ जैकेट के चलते बाल-बाल बचे डीएसपी

मोहाली। गैंगस्टर भूप्पी राणा गैंग के बदमाश एक होटल मालिक से फिरौती की रकम के लिए जीरकपुर के बलटाना इलाके में पहुंचे। सटीक सूचना पर डीएसपी विक्रम बराड़ के नेतृत्व में पुलिस और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने उन्हें घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। अपराधियों ने पुलिसबल पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से आधे घंटे तक ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। इस दौरान एक दरोगा, एक कांस्टेबल के अलावा एक गैंगस्टर गोली गलने से घायल हो गए। वहीं दो अन्य शातिर पुलिस के हत्थे लग गए, जबकि एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

जानकारी के अनुसार भूप्पी राणा गैंग के बदमाश बलटाना में एक होटल संचालक से फिरौती लेने पहुंचे थे। पुलिस को इसकी सूचना पहले से ही थी। ये चारों बदमाश होटल रिलैक्स इन में रंगदारी लेने आए हुए थे। जीरकपुर डीएसपी विक्रम बराड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने पहुंची थी। इस दौरान क्रास फायरिंग में दरोगा- एक पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली डीएसपी के सीने में जा लगी। लेकिन वह बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे, जिसके चलते उनकी जान बच गई।

मुठभेड़ के बाद पुलिस और एजीटीएफ ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपित भागने में कामयाब हो गया है। बदमाशों की पहचान आशीष, विशाल और रणबीर के तौर पर हुई है। सभी आरोपित पंचकूला के बरवाला के रहने वाले हैं। घायल बदमाश रणबीर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने आरोपितों से हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें 2 देसी पिस्टल, 10 कारतूस और 2 खोल मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि भूप्पी राणा गैंग के बदमाश कई दिनों से बलटाना में होटल मालिक से लाखों रुपये की फिरौती मांग रहे थे। बदमाशों ने रुपये न देने पर उसे जान से मारने की धमकियां भी दी थी। होटल मालिक फैजल ने जीरकपुर थाने में 9 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने ही ट्रैप लगाकर गैंगस्टर्स को पकड़ने के लिए होटल मालिक से इन बदमाशों को फिरौती लेने के लिए आने को कहा था।

मामले में जीरकपुर पुलिस का कहना है कि भूप्पी राणा गैंग के सदस्य गैंगस्टर अंकित ने होटल मालिक से रंगदारी मांगी थी। अंकित राणा ने ही इन बदमाशों को फिरौती लेने भेजा था। पुलिस होटल में पहले से ही सादे कपड़ों मे मौजूद थी। होटल में पुलिस को देखकर बदमाश रणबीर ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में रणबीर के पैर में गोली लगी। इसके बाद इन बदमाशों को काबू कर लिया गया। अब पुलिस को गैंगस्टर अंकित राणा की तलाश है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities