कानपुर: कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने विधायक और उनके भाई समेत पांच पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके साथ ही तीन और केस दर्ज किए गए हैं। इरफान सोलंकी को पांच दिन पहले कानपुर से महाराजगंज जेल शिफ्ट किया गया था।
एक केस जाजमऊ व दूसरा ग्वालटोली थाने में दर्ज किया गया है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इरफान, रिजवान व अन्य आरोपियों की समाज में दहशत और भय है। जमीनों को कब्जा करना, डराना, धमकाना व रंगदारी वसूलने में इनकी भूमिका रही है। इसलिए इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इरफान व रिजवान के अलावा शौकत अली, हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला व मोहम्मद शरीफ को गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर में आरोपी बनाया गया है।
जमीन कब्जा करने में एफआईआर
जाजमऊ निवासी विमल कुमार का मौरंग सीमेंट का कारोबार है। विमल के मुताबिक इसी साल मार्च में बिल्डर हाजी वसी व उनके साथी कमर आलम, शाहिद लारी ने मिलकर उनकी 400 गज की जमीन पर कब्जा कर लिया था। इसमें विधायक इरफान सोलंकी भी शामिल थे। आरोप है कि विधायक ने कहा था कि दस मार्च को सपा की सरकार बन रही है। कोई कुछ नहीं कर पाएगा।
इसलिए आठ मार्च को ही वहां स्लैब डाली थी। विमल ने शिकायत की थी लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई थी। अब जाजमऊ पुलिस ने इस मामले में रंगदारी, जमीन कब्जा, धमकी देने की धाराओं में विधायक समेत अन्य सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस से अभद्रता में केस दर्ज
21 अगस्त 2021 को ग्वालटोली इलाके से इरफान सोलंकी परिवार के साथ गुजर रहे थे। इसी दौरान उनके एक परिचित की बाइक का पुलिस ने चालान कर दिया था। जानकारी होने पर इरफान पहुंचे थे। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें इरफान पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते दिखाई दे रहे थे। तब पुलिस ने तस्करा डाला था।
तत्कालीन सीपी असीम अरुण ने पुलिसकर्मियों को एक-एक हजार रुपये देकर सम्मानित किया था। विधायक का चालान काटा था। इस वीडियो के आधार पर सोमवार को पुलिस ने इरफान सोलंकी पर ग्वालटोली में सरकारी काम में बाधा डालने, बलवा व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जो शिकायतें मिली हैं उनकी जांच जारी है। जिन-जिन में साक्ष्य मिलते जा रहे हैं, उसमें केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कुल 42 शिकायतें आई थीं। कई शिकायतों में जांच जारी है।