Three deaths due to building collapse: यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक पांच मंजिला इमारत (five-storey building) भरभरा कर गिर पड़ी। जिसमें तीन लोगों की मौत (three deaths) की खबर सामने आ रही है। वहीं मलबे में 35 से 40 लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। पांच मंजिला इमारत पुरानी बताई जा रही है।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath ) ने संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव कार्य के कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। वहीं जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य पर कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश भी जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक इस हादसे के मौके पर पहुंच चुके हैं। इस हादसे को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि इमारत अचानक गिर गई, राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं, अभी तक 3 शव बरामद हुए हैं। लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि लखनऊ के सभी अस्पताल अलर्ट पर हैं, चार मंजिला मकान अचनाक गिरा है। सभी आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं, घटनास्थल पर ज्यादा से ज्यादा एम्बुलेंस को बुलाया गया है, अभी भी मौके पर 20 से अधिक एम्बुलेंस मौजूद हैं।