Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर (shrinagar) के लाल चौक पहुंच गई है। राहुल गांधी ने लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्यवज फैराया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत कई नेता मौजूद रहे। लाल चौक पर झंडा रोहण (Flag Hoisting) के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया था।
लाल चौक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लाल चौक से भारत का तिंरगा फहराकर हमने ये दिखाया है कि न तो नफरत चलेगी, न बंटवारा और न ही विभाजन। इस देश में प्रेम मोहब्बत और भाईचारा चलेगा। मोदी सरकार को बेरोजगारी और महंगाई पर जवाबदेह होना पड़ेगा। आज देश में नफरत और विभाजन का माहौल है। 140 करोड़ लोग देश के प्रधानमंत्री से भी बड़े हैं। वो मोदी हों या कोई और, इस देख के लोग ही इस देश का झंडा हैं। आज हम देश को फिर से जोड़ने का एलान कर रहे हैं।
रोजी-रोटी मिलेगी तो देश चलेगा
एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि काश प्रधानमंत्री अपने मन के चोर को देख लेते तो सच्चाई सामने आ जाती। इस देश को हर रोज कब्रिस्तान और श्मशान में तोड़ा जा रहा है। ये देश रोजगार से चलेगा। गैस का सिलेंडर जब 400 रुपये का होगा तो देश चलेगा। जब दाल 60 रुपये की होगी तो देश चलेगा। जब बेरोजगारों को रोजी-रोटी मिलेगी तो देश चलेगा।
4080 किलोमीटर लंबी यात्रा
लाल चौक के बाद ’भारत जोड़ो यात्रा’ शहर के बुलेवार्ड क्षेत्र में नेहरू पार्क की तरफ बढ़ेगी, जहां 4,080 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का 30 जनवरी को समापन हो जाएगा। यह यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है।
विपक्षी दलों को किया गया आमंत्रित
जानकारी के मुताबिक सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर में एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे। जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा आयोजित की जाएगी। इस जनसभा के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।