उत्तर भारत के सभी राज्यों में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यूपी में गंगा के मैदानी इलाकों को काहरे ने अपनी चपेट में ले लिया है। कोहरे की वजह से यूपी समेत कई राज्यों में सड़क हादसें की खबरे सामने आईं हैं। इन सड़क हादसों में मौतों का आकड़ा बढ़ा है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने दिनों में सर्दी का सितम और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। कोहरे की वजह से होने वाले हादसों में लगाम लगाने के लिए परिवहन निगम ने रोडवेज के रात्रि के संचालन पर रोक लगा दी है।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि राज्य के ज्यादातर उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में सुबह और शाम घना कोहरा पड़ रहा है। नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है। दो दिन बाद नमी से कुछ राहत मिलने की संभावना जरूर है। लेकिन उसके बाद सर्दी फिर बढ़ सकती है। प्रदेश में दो दिन तक कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान आगरा और कानपुर मंडलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी। अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में दिन का तापमान 19 डिग्री और रात का तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
जिलों का पारा
यूपी के गोरखपुर, बलिया और बस्ती को छोड़कर अन्य शहरों में पारा 10 से नीचे रहा। इसके साथ ही मेरठ में 7 डिग्री, कानपुर नगर 7.6 डिग्री, फुर्सतगं 7.6 डिग्री औप मुजफ्फरनगर 7.8 डिग्री तक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं वाराणसी और लखनऊ में बुधवार को घना कोहरा छाया हुआ है। इसके कारण दिल्ली से आने वाली तीन उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। वहीं घना कोहरे के कारण यूपी के बरेली में विजिबिलिटी 25 मीटर, बहराइच में 50 मीटर और लखनऊ में करीब 500 मीटर तक रही।
कोहरे को लेकर यलो अलर्ट
उत्तर-पश्चिम यूपी और पूर्वांचल के अधिकांश स्थानों पर कोहरा छाया हुआ है। इसके अलावा मौसम विभाग ने लखनऊ और आसपास के इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अगले दो दिनों तक मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।