तेल-गैस कंपनियों ने आज से घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया है। इस बढ़ोतरी के बाद राजस्थान में घरेलू गैस सिलेंडर 1003.50 रुपए का हो गया है। पहली बार ऐसा हुआ है जब रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1000 रुपए से ऊपर देने होंगे। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 9 रुपए की कमी की गई है, जिसके बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2364.50 रुपए प्रति सिलेंडर मिलेगा। करीब सात दिन पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। इस साल रसोई गैस की कीमत में ये दूसरी बार इजाफा हुआ है। इससे पहले मार्च में कंपनियों ने 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी।
यहां बता दें कि केन्द्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया था। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन मई 2020 के बाद से अब तक सब्सिडी बंद है। मई 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 583 रुपए में मिलता था, जो अब बढ़कर 1003 रुपए तक पहुंच गया है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments