हरदोई। कासिमपुर थाना क्षेत्र स्थित संडीला बांगर मऊ मार्ग पर गौरी सैय्यद तालिब मोड़ के निकट देररात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जिसमें कानपुर के कुख्यात अपराधी पवन कुमार गौतम और सत्येंद्र सिंह निवासी टिकार थाना हरपालपुर जनपद हरदोई पुलिस की गोली से घायल हो गए और दोनों जमीन पर गिर पड़े। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। जबकि उनके दो अन्य साथी अंधेरे का फाएदा उठाते हुए सड़क पर दौड़ लगा दी। पुलिस ने भाग रहे बदमाश बंटी उर्फ राजू निवासी गंज मुरादाबाद जनपद उन्नाव व विवेक उर्फ राहुल बाराबंकी को धरदबोचा। पुलिस के हत्थे लगे आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज नेवादा स्थित रजबहा पुलिया के निकट 15 जून को बदमाशों ने सर्राफ दंपति के लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। सोमवार की रात सटीक सूचना पर पुलिस ने चार बदमाशों को घेर लिया। उन्हें सरेंडर करने को कहा तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गए, जबकि गैंग के दो शातिर फरार होने के लिए दौड़ लगा दी। पुलिस ने भाग रहे आरोपियों को भी दबोच लिया।
बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए जेवर व असलहा बरामद हुए हैं। पुलिस घायल दोनों बदमाशों को देर रात सीएचसी बेहंदर ले गई जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भर्ती कराया है दोनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। पुलिस के मुताबिक कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज मार्केट में करीब 1 माह पूर्व अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे पति पत्नी को इन बदमाशों ने ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया था। इस लूट की घटना में पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों को खुलासे के लिए लगा रखा था। पुलिस के अनुसार इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले यही बदमाश हैं जिनके पास से लूटी हुई ज्वेलरी भी बरामद हुई है।