भगवंत मान ने कहा कि सरकार के इस फैसले का मंतव्य अध्यापकों के सुरक्षित भविष्य को यकीनी बनाना है क्योंकि उनका विश्वास है कि अगर अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित है तो ही वे विद्यार्थियों की किस्मत को बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से किये गए ठोस प्रयासों स्वरूप ही आज यह ऐतिहासिक दिन देखने को मिल रहा है..
पंजाब सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र का एक और वादा पूरा करते हुए 12 हजार से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट टीचरों को रेगुलर कर दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षा विभाग में काम कर रहे 12,710 कॉन्ट्रैक्ट टीचरों को रेगुलर नियुक्ति के पत्र सौंप दिए हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पद संभालने के बाद सभी कानूनी और प्रशासनिक अड़चनों को पार करते इन अध्यापकों की सेवाओं को रेगुलर करने पर ज़ोर दिया है.
भगवंत मान ने कहा कि सरकार के इस फैसले का मंतव्य अध्यापकों के सुरक्षित भविष्य को यकीनी बनाना है क्योंकि उनका विश्वास है कि अगर अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित है तो ही वे विद्यार्थियों की किस्मत को बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से किये गए ठोस प्रयासों स्वरूप ही आज यह ऐतिहासिक दिन देखने को मिल रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कर्मचारी की समस्या का समाधान किया जायेगा, जिसके लिए राज्य सरकार पहले ही हर संभव यत्न कर रही है. सरकार अध्यापक वर्ग को पेश सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए मौजूद है.
भगवंत मान ने कहा कि वह एक अध्यापक के पुत्र होने के नाते अध्यापकों की समस्याओं को अच्छी तरह जानते हैं और अध्यापकों को पेश सभी समस्याओं का समाधान करना उनका फर्ज है. उन्होंने कहा कि सरकारी खजाना लोगों का है और समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए एक-एक पैसा समझदारी से इस्तेमाल किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसी पर कोई एहसान नहीं है, बल्कि राज्य और जनता की सेवा करना उनका प्रारंभिक फर्ज है.