किसान महापंचायत में आई भारी भीड़ से गदगद हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान के लोगों में मुझे आज जेजेपी के प्रति वैसा ही प्रेम और जोश दिखाई दे रहा है जैसा वर्ष 1989 के चुनाव में चौधरी देवीलाल के प्रति था..
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने राजस्थान के लोगों को आह्वान किया कि वे जेजेपी का मजबूती से साथ दें तो यहाँ भी हरियाणा के भांति राजस्थान की धरती पर लगी प्राइवेट फैक्ट्रियों में राजस्थान के युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण और महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी।
उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल खराब होने पर दिए जाने वाला मुआवजा, सब्जियों के लिए भावान्तर भरपाई और बुढ़ापा पेंशन 2750 रूपये देने जैसी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि राजस्थान में भी सत्ता में आये तो ये सब सुविधाएं यहां भी लागू की जाएँगी।