बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

GeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!

BJP सांसदों की कुंडली हो रही तैयार परफॉर्मेंस रिपोर्ट खोलेगी 24 की राह
इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ

 

2024 के लिए बीजेपी ने अपने सांसदों की कुंडली तैयार करना शुरू कर दिया है उनकी परफारमेंस रिपोर्ट इंटरनल सर्वे के जरिए तैयार की जा रही है रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही तय होगा कि से 2024 का टिकट मिलेगा और किसका टिकट कटेगा.. अपने संसदीय क्षेत्र से दूर रहने वाले सांसदों को इस बार महंगा पढ़ने जा रहा है सांसदों के परफॉर्मेंस के आधार पर ही उन्हें रिपीट करने का फैसला लिया जाएगा…

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया था कि सभी सांसदों को अपने क्षेत्र में रहना होगा जनता के बीच में अपनी कनेक्टिविटी बढ़ानी होगी पार्टी इंटरनल फीडबैक के आधार पर तय करेगी जमीन पर किस सांसद की कितनी उपस्थिति है जनता के बीच में सांसद का रिपोर्ट कार्ड कैसा है…

इस खबर को पूरा देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें :

पार्टी के इंटरनल सोर्सेस से मिली खबर सांसदों के लिए चिंता बढ़ाने वाली है दरअसल भारतीय जनता पार्टी के 2019 के चुनाव में एनडीए को 352 सीटें मिली थी जिस पर बीजेपी 303 सीटों पर जीतने में कामयाब रही थी अब देश भर में बीजेपी के सांसदों का परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार कर रही है उस रिपोर्ट में

सांसदों का आचरण पब्लिक में कैसा है ?
अपने क्षेत्र के लिए सांसदों ने क्या कुछ किया है?
कार्यकर्ताओं और जनता में उनकी छवि कैसी है?
उनकी काम करने की शैली कैसी है?
और अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद की उपस्थिति कितनी है?

2014 और 2019 के चुनाव में भी सांसदों के टिकट वितरण से पहले पार्टी ने इंटरनल सर्वे कराया था लेकिन इस बार का सर्वे सांसदों के लिए ज्यादा परेशानी लेकर आने वाला है क्योंकि पार्टी की इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक 100 से ज्यादा बीजेपी के सांसद ऐसे हैं जिनका रिपोर्ट कार्ड जमीन पर अच्छा नहीं है जिनका फीडबैक जनता के बीच में अच्छा नहीं है ऐसे में उनका टिकट काटा जाना तय है लेकिन इस बीच पार्टी एक प्रोफेशनल एजेंसी के जरिए गोपनीय तौर पर विभिन्न बिंदुओं पर सांसदों का फीडबैक ले रही है उनकी परफॉर्मेंस रिपोर्ट तय कर रही है उसके बाद उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं मिलेगा यह तय होगा खास करके पार्टी का सबसे ज्यादा फोकस उत्तर प्रदेश को लेकर है उत्तर प्रदेश में 2019 के चुनाव में बीजेपी को 64 सीटें जीतने में कामयाबी मिली थी इस बार पार्टी उससे ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य बनाकर चल रही है ऐसे में पार्टी ने बाकायदा उत्तर प्रदेश में उन 16 हारी हुई सीटों पर तो फोकस किया ही है लेकिन इसके साथ ही नजदीकी अंतर से जीती हुई सीटों पर भी पार्टी का खास फोकस है इसके साथ ही उन सांसदों पर भी कैच चल सकती है जिनकी परफॉर्मेंस और जनता के बीच में अपीयरेंस अच्छा नहीं है
यानी अब जनता का नेता ही 2024 में बीजेपी का सांसद होगा यह हो गया है और यह भी तय हो चुका है आधे से ज्यादा सांसद ऐसे हैं जिनकी प्रत्याशीता खतरे में है ।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities