कानपुर। बिहार के सिवान जनपद की लालसा की दोस्ती कानपुर में तैनात सिपाही देश दीपक से टिकटॉक वीडियो के जरिए हुई। दोनों की दोस्ती के बीप प्यार परवान चढ़ा। सिपाही ने लालसा को बिल्हौर थानाक्षेत्र स्थित किराए के कमरे में बुलवाया और उसके साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। सिपाही ने गर्लफ्रेंड को धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। इसी से गुस्साई गर्लफ्रेंड ‘बदलापुर’ के लिए अपने घर से धारदार दराती लेकर 550 किमी का सफर कर कस्बे पहुंची। भतीजे के साथ मिलकर सिपाही का गला काट डाला और दोनों बिहार भागने में सफल हो गए। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिल्हौर थाने में तैनात था सिपाही
सिपाही देश दीपक बिल्हौर थाने में तैनात था। 2 जून की रात को सिपाही की किसी ने हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की। पुलिस ने सिपाही के मोबाइल का सीडीआर निकाला तो हत्या की गुत्थी सुलझ गई। पुलिस की एक टीम बिहार के सिवान जिले गई और सिपाही की प्रेमिका और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर कानपुर लेकर आई। पुलिस का कहना है कि सिपाही देश दीपक से लालसा की दोस्ती टिकटॉक वीडियो के माध्यम से हुई थी। उसके बाद लालसा, दीपक से मिलने बिहार से कानपुर आई थी जहां शादी का वादा करके दीपक ने उससे सम्बन्ध बनाये।
प्रेमिका को छोड़ दूसरी लड़की से की शादी
सिपाही देश दीपक ने एक महीने पहले मैनपुरी जनपद निवासर एक लड़की से शादी कर ली। इसकी जानकारी जब लालसा को हुई तो उसने फोन के जरिए सिपाही से संपर्क किया, लेकिल उसकी बात नहीं हो पाई। लालसा ने उसी का बदला लेने के लिए दीपक की हत्या कर डाली। इसके लिए वह 550 किलोमीटर दूर सिवान से खुद अपनी दराती लेकर कानपुर आई थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवती ने बताया कि, भतीजे की मदद से उसने धारदार दराती से दीपक का गला रेंत दिया। दीपक की मौत के बाद कानपुर से भागकर सीवान लौट गए।
इसलिए दीपक को मार डाला
लड़की का आरोप है कि, शादी करने के नाम पर दीपक ने मुझे दिल्ली पढ़ने भी नहीं जाने दिया, फिर उसने धोखा देकर दूसरी जगह शादी कर ली। लालसा को देश दीपक की हत्या का कोई मलाल नहीं है। उसका कहना है कि दीपक ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी थी, मुझे दिल्ली नहीं जाने दिया, मुझसे धोखा दिया इसलिए मार डाला। लालसा का साथ देने वाले अभिषेक का कहना है कि मैंने उसे हत्या न करने के लिए बहुत समझाया लेकिन ये हत्या से पीछे हटने को तैयार ही नहीं हुई।