गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवाक व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के काफिले पर हमले की घटना मामला सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, गोला इलाके के कौड़िया गांव में भाजपा प्रत्याशीबूथ अध्यक्ष उत्कर्ष के यहां जनसंपर्क के लिए आए थे। इस दौरान साथी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी के पक्ष न में अपमानजनक टिप्पणी करने लगे। जिसको लेकर यह हमला हुआ है। सभी समर्थकों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी डंडा चलने लगे और मारपीट भी हो गई। वहीं राजेश ने अपने समर्थकों के साथ जाकर पुलिस को सूचना दी और गोला थाने में 6 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, कौड़िया गांव में भाजपा प्रत्याशी जनसंपर्क के लिए आए थे। भाजपा के बूथ अध्यक्ष उत्कर्ष के यहां समर्थकों के साथ जनसंपर्क करते पहुंचे। तभी सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी के समर्थन में नारे लगाने लगे जिसके चलते झगड़ा हो गया।