सरकार ने महंगाई में बढ़ोतरी को देखते हुए सात खाद्य वस्तुओं के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें गेहूं, चना, गैर बासमती चावल, सरसों, सोयाबीन, कच्चे पाम तेल, और मूंग शामिल है। वित्त मंत्रालय ने इन सभी सात वस्तुओं के वायदा कारोबार पर अगले एक साल के लिए रोक लगा दी है। दूसरी ओर, लोक सभा में सोमवार को अनुदान की पूरक मांग की मंजूरी के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खाद्य तेल और अन्य जरुरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए सरकार की तरफ से आवश्यक फैसले लेने का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि नवंबर माह की थोक महंगाई दर 14.23 प्रतिशत के साथ वर्ष 2005 अप्रैल के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, नवंबर की खुदरा महंगाई दर भी बढ़ोतरी के साथ 4.91 फीसद पर पहुंच गई। इस दौरान खाद्य तेल के दाम में भारी वृद्धि देखने को मिली और नवंबर माह में खाद्य तेल और वनस्पति की खुदरा महंगाई दर में 29 फीसद से अधिक की वृद्धि रही। दाल के खुदरा दाम में इस अवधि में 3.18 फीसद का बढ़ोतरी हुई है। इसीलिए सरकार ने कच्चे पाम तेल के साथ सरसों और सोया के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया है।