चित्रकूट के तुलसी प्रपात में ग्रामोदय के छात्र की डूबने से मौत शव की तलास में जुटी पुलिसघटना स्थल तुलसी प्रपात

चित्रकूट के मारकुंडी थाना क्षेत्र के टिकरिया स्थित तुलसी जलप्रपात का है जहां चार युवक ध्रुव शर्मा, वरुण देव ,विकास शर्मा और अंबुज बागरी ग्राम अमदरी थाना नागौद जिला सतना मध्य प्रदेश से सबरी जो कि अब तुलसी जलप्रपात कहलाता है घूमने आए हुए थे तभी सेल्फी लेते समय एक युवक अंबुज बागरी उम्र 23 वर्ष जो कुंड में गिर गया और लापता हो गया है वही सूचना पर मौके पर पहुंचे मारकुंडी थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ कुंड में लापता हुए युवक की तलाश में जुटी हुई है लापता युवक चित्रकूट के ग्रामोदय विश्वविद्यालय का छात्र बताया जा रहा है जिसने गत वर्ष एमबीए की परीक्षा दी है और अपने तीन मित्रों के साथ तुलसी जलप्रपात घूमने आया था
गौरतलब हो कि तुलसी जलप्रपात में यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें बाहर से आए सैलानी डूब कर अपनी जान गवा चुके हैं वही इसी तुलसी जलप्रपात पर अब प्रशासन द्वारा कांच का ब्रिज बनाने की कवायत शुरू कर दी है जो कि प्रदेश का पहला कांच के ब्रिज होगा जिसके कार्य 70% तक पूर्ण हो चुका है