नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रेकॉर्ड जीत हासिल की है। शनिवार को गांधी नगर स्थित कमलम ऑफिस में निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। विधायक दलों की बैठक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई थी। निर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया है। भूपेंद्र पटेल दूसरी बार 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की सपथ लेंगे। इस बैठक में कर्नाटक के पूर्व सीएम यदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा निरीक्षक के रूप में मौजूद रहे।
गांधी नगर के कमलम ऑफिस में निर्वाचित विधायकों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। विधायक दल का नेता चुनने के लिए कनु देसाई ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिसे निर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से उनके प्रस्ताव का समर्थन किया था। भूपेंद्र पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुजरात की जनता ने हमें एतिहासिक जीत दिलाई है। हमने गुजरात की जनता से जो वादे किए हैं, उन्हे पूरा करना ही हमारा उद्देश्य है।
12 दिसंबर को लेंगे सपथ
बीजेपी को गुजरात में सबसे बड़ी जीत मिली है। बीते शुक्रवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने मंत्रीमंडल के साथ औपचारिक इस्तीफा दे दिया था। सोमवार को भूपेंद्र पटेल हैलीपैड मैदान में सीएम पद की सपथ लेंगे। इसके साथ ही भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
बीजेपी की रेकॉर्ड जीत
गुजरात में पहली बार 1962 में विधानसभा चुनाव हुए थे। कांग्रेस के नाम सबसे बड़ी जीत का रेकॉर्ड था। कांग्रेस पार्टी ने 1985 में 149 विधानसभा सीटें जीती थीं। इस जीत के 37 साल बाद बीजेपी ने 156 सीटें जीतकर सभी रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।