Gujrat में एक बार फिर भगवा लहराने जा रहा है गुजरात में एक बार फिर बीजेपी सत्ता में वापसी करने जा रही है
Exit Poll के नतीजे बता रहे हैं कि गुजरात में एक बार फिर Bjp सरकार बनाने जा रही है स्पष्ट बहुमत से बीजेपी की सरकार वापस आ रही है आंकड़ों के मुताबिक Arvind Kejriwal गुजरात में औंधे मुंह गिर चुके हैं तो कांग्रेसी भी उम्मीद से नीचे प्रदर्शन करने जा रही है मतलब साफ है कि बड़े अंतर से बीजेपी गुजरात में चुनाव जीतने जा रही है अब सवाल यह है कि आखिर वह कौन सी बड़ी वजह है जिसने 27 सालों की Anti-Incumbency को भी दरकिनार कर दिया तो हम आपको बताते हैं गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की आने वाली सरकार के पीछे सबसे बड़ी वजह क्या है
Narendra Modi का सिक्का गुजरात में आज भी चलता है आज भी लोगों की दीवानगी @Modiके लिए देखते ही बनती है मोदी गुजरात के मसीहा है मोदी का दिल गुजरात में धड़कता है तो गुजरातियों के लिए मोदी उनकी अस्मिता का प्रतीक है यही वजह है कि एक बार फिर गुजरातियों ने अपनी आन बान और शान पर भरोसा जताया और अगर गुजरात में बीजेपी की सत्ता वापस आती है तो उसमें सिर्फ और सिर्फ सबसे बड़ी भूमिका नरेंद्र मोदी की होगी।
लेकिन इसमें कुछ भूमिकाCongress के बयान वीरों की भी है कांग्रेश के नेताओं की तरफ से दिए गए बयान इस चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में मददगार रहे पूर्व मुख्यमंत्री shankar singh Baghela ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर मौत का सौदागर (maut ka saudagar) कहा … इस चुनाव में दूसरी बार शंकर सिंह वाघेला ने मौत का सौदागर कहकर कॉन्ग्रेस की नैया डुबो दी.. इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun khadge )ने मोदी को झूठों का सरदार खुद को अछूत और मोदी को रावण (ravan)तक कह डाला..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे मुद्दा बनाकर जनसभाओं में जमकर भुनाया पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेसमें मुझे गाली देने की होड़ लगी है लेकिन मुझ पर जितना कीचड़ उछाला जाएगा उतना ज्यादा ही कमल खिलता जाएग।
इस पूरी खबर का वीडियो देखने के लिए लिंक में क्लिक करें
आम आदमी पार्टी (aap)अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal)ने पूरे गुजरात के चुनाव में अपना पूरा दमखम दिखाया लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि केजरीवाल फैक्टर गुजरात में काम नहीं किया लेकिन हां बीजेपी की उम्मीदों पर केजरीवाल जरूर खरे उतरे केजरीवाल के जबरदस्त कैंपेन की बदौलत कांग्रेश को बड़ा नुकसान हुआ और उसी की बदौलत बीजेपी को इसका फायदा मिला यानी गुजरात की बीजेपी की जीत में केजरीवाल की भी बड़ी भूमिका है। केजरीवाल ने भी इस पूरे चुनाव में पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा का कोई भी मौका जाया नहीं जाने दिया बावजूद इसके बीजेपी 27 सालों कि अपनी जीत को बरकरार रखने में कामयाब होती दिखाई दे रही है अब असली फैसला 8 दिसंबर को होने जा रहा है ।