हरियाणा सरकार ने पन्द्रह आईपीएस अधिकारियों (IPS Officer) का ट्रान्सफर कर दिया है। इसके अलावा गुरुग्राम के आईपीएस अधिकारी का भी तबादला हुआ है। जिसके बाद गुरुग्राम कमिश्नरी को आज अपनी पहली महिला पुलिस अधिकारी मिलेगी। आईपीएस अधिकारी कलारामचंद्रन को गुरुग्राम का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है. वे 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वह मंगलवार को जिले का कार्यभार संभालेंगी।
आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन गुरुग्राम की पहली पुलिस कमिश्नर बनी हैं। उन्होंने आज अपना पदभार संभाल लिया। सूत्रों के अनुसार, गुरुग्राम में कला रामचंद्रन ने ट्रैफिक को सही ढ़ग से चलाने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। महिला और साइबर अपराध पर रोक लगाना भी उनकी प्राथमिकताओं में है।