बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Gyanvapi Masjid : ज्ञानवापी मस्जिद में पहले दिन का सर्वे हुआ पूरा, ‘वहां कल्पना से बहुत कुछ ज्यादा मिला’

वराणसी। कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में गठित ठीम ज्ञानवापी मंदिर के अंदर दाखिल हुई और गहमागहमी के बीच तहखाने के चार कमरों और चार कमरों और पश्चिमी दीवार के सर्वे की कार्यवाही हुई। सर्वे के बाद बाहर निकले विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा है कि वहां कल्पना से बहुत कुछ ज्यादा है। उन्होंने कहा कि रविवार को भी सर्वे होगा और पुख्ता साक्ष्य बाहर आएंगे। बिसेन ने कहा कि कुछ ताले खोले गए, कुछ ताले तोड़ने पड़े। जितेंद्र सिंह ने कहा कि, हम सभी बातें मीडिया में नहीं बता सकते।

पहले दिन सफलतापूर्वक पूरा हुआ सर्वे
ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी सर्वे का काम पहले दिन सफलतापूर्वक पूरा हो गया। टीम ने तहखाने का सर्वे किया गया। दोनों पक्षों के वकील के साथ कोर्ट द्धारा नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर की मौजूदगी में चार घंटे तक सर्वे का काम चला। तहखाने के ताले खोले गए। करीब चार घंटे तक तहखाने से लेकर परिसर की वीडियोग्राफी की गई। तहखाना कई सालों से बंद होने के चलते वहां कचरा और सांप होने का अंदेशा था। जिसके चलते सपेरों को बुलवाया गया था। लाइट की व्यवस्था भी की गई थी।

शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे चल रहा है
सर्वे के बाद मस्जिद से बाहर आए वकीलों ने कहा कि, वादी-प्रतिवादी और पुलिस-प्रशासन, सभी पक्ष सहयोग कर रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे चल रहा है। वकीलों ने कहा कि सर्वे की रिपोर्ट अत्यंत गोपनीय है। न्यायालय का आदेश है कि जो कोई भी कार्यवाही को लेकर बाहर कुछ लीक करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वकीलों ने ये भी कहा कि सर्वे की कार्यवाही कल यानी 15 मई को भी जारी रहेगी। वहीं पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने बताया कि कल भी वीडियोग्राफी जारी रहेगी।

भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात
इस सर्वे के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर से पहले क़रीब 800 मीटर की दूरी पर थाना चौक के पास सभी लोगों को रोक दिया गया। वहां भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात थी। वाराणसी के कौशल राज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सभी संबंधित पक्षों की एक अहम बैठक हुई और उन सभी से अपील की गई कि वे अदालत द्वारा गठित आयोग के काम में पूरा सहयोग करें और कानून-व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने बताया कि इस बैठक में मुस्लिम पक्ष के वकील भी मौजूद थे।

सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है
उधर मुस्लिम पक्ष ने स्थानीय अदालत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हालांकि उसका कहना है कि अगर उच्चतम न्यायालय इस पर कोई फैसला नहीं देता है तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकता है। तब तक वह ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी-सर्वे कार्य में सहयोग करेगा।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities