काजल कश्यप, हमीरपुर
हमीरपुर में कोरोना की तेज रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। कोराना महामारी के हालात इस कदर बिगड़ते जा रहे हैं कि यहां हर एक दिन में 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, शहर के राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोरोना वैक्सीनेशन का एक साल पूरा होने पर वैक्सीनेशन मेगा कैंप आयोजित हुआ। जहां पर टीका लगवाने वालों की भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई। जिस दौरान कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 20 संक्रमित सामने आए हैं। संक्रमितों में शहर से 11, गोहांड में तीन, राठ में चार और कुरारा में दो मामले मिले हैं। संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।