काजल कश्यप, हमीरपुर
कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के एक 26 वर्षीय कार्यकर्ता हर्ष की बेरहमी से हत्या कर दी गई जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब इस मामले को लेकर राज्य में घमासान मचा हुई है।
इसी कड़ी में हमीरपुर जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कर्नाटक में हुई बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में प्रदर्शन किया और पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही कार्यकर्ता के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कई दर्जन कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे।
हमीरपुर जिले में कर्नाटक में हुई बजरंग दल के कार्यकर्ता की जिहादियों द्वारा निर्ममता से धारदार हथियार से हत्या कर देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हत्या से हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में रोष दिखाई दे रहा है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट के जिला अधिकारी कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द गिरफ्तारी और फांसी की मांग करते हुए, हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की मांग की है।