काजल कश्यप, हमीरपुर
हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। कानपुर बर्रा के दो युवकों के शव गांव के बाहर एक कुएं में बीती रात पड़े मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। दोनों युवक क्षेत्र में कॉलोनी सहित अन्य काम करवाए जाने के नाम पर दलाली कर लाखों रुपए ग्रामीणों के खा चुके थे, दलाल युवकों द्वारा रुपए लेकर भाग जाने पर युवकों के नजदीकी संतराम से ग्रामीणों ने वसूली का दबाव बनाना शुरू कर दिया, पुलिस ने युवकों के नजदीकी रहे संतराम, संकरी, रामस्वरूप को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
बता दें कि हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा गांव के पास कुएं में बीती रात कानपुर बर्रा के रहने वाले दो युवक मयंक और विपुल के शव पड़े मिले। युवक क्षेत्र में आकर लोगों को कॉलोनी और रुपए दिलाए जाने के नाम पर दलाली कर 15 से 20 लाख रुपए की ठगी कर चुके थे, मृतक युवकों के नजदीकी पत्योरा गांव के संतराम शंकरी रामस्वरूप पर ग्रामीण रुपए की वसूली का दबाव बना रहे थे। युवकों द्वारा ग्रामीणों का रुपया न लौटाए जाने से परेशान होकर, इन तीनों ने दलाल युवकों को कानपुर से बुलवाकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव पचखुरा गांव के बाहर कुएं में फेंक दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कुएं से निकालकर कब्जे में ले लिया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मृत युवकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
jaunpur: मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर बच्चों को दिए गए उपहार