काजल कश्यप, हमीरपुर
हमीरपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के केसरिया डेरा मोहल्ले की नाबालिग किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी का शव उसके दूसरे घर में भूसे वाले कमरे में लटकता मिला। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आपको बता दें कि मामला केसरिया के डेरा का है जहां के निवासी जयनारायण निषाद ने बताया कि बेटी सालनी नाबालिग अपने मामा के यहां बांदा के खप्टिया में रहती थी। वह बुधवार को घर आई थी। सुबह जब मैं मवेशियों के लिए भूसा निकालने के लिए दूसरे घर गया तो देखा कि पुत्री का शव दुपट्टे से पंखे में लटक रहा था। आत्महत्या का कारण वो भी नहीं बता सकी। सूचना पर नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद और भजपा नेता मनोज प्रजापति पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कारण पता हो सकेगा। फिलहाल घर वाले भी आत्महत्या का कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं।