काजल कश्यप, हमीरपुर
हमीरपुर जिले में अवैध असलहा फैक्टरी चलाने के मामले में जेल में निरुद्ध बंदी की मौत हो गई। मृतक 15 मार्च से जेल में था। परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदी का जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीन डाक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया है।
आपको बता दें कि राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव निवासी बहादुर विश्वकर्मा शादी समारोह के लिए मंडप बनाने का काम करता था। अवैध असलहा फैक्ट्री के मामले में बहादुर जिला कारागार में बंद था, बंदी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था जिसको लेकर बंदी का जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीन डाक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया है।