काजल कश्यप, हमीरपुर
हमीरपुर जिले के एनएच 34 कानपुर सागर हाईवे पर यमुना पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार इलेक्ट्रीशियन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस अपनी गाड़ी से युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि हमीरपुर सदर कोतवाली के बदनपुर मोहल्ले का निवासी फहीम नवेली पावर प्लांट में बिजली मिस्त्री का काम करता था। रात करीब आठ बजे वह बाइक से अपने घर वापस आ रहा था। तभी यमुना पुल पर वह ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और नाजुक हालत में फहीम को लेकर जिला अस्पताल आए। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। उधर डाक्टरों द्वारा मौत की सूचना देने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।