काजल कश्यप, हमीरपुर
हमीरपुर राठ थाना क्षेत्र में एक पल्लेदार को अगवा कर कई लोगों ने पीटा। इस मारपीट करने के मामले में दो दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे गुस्साए हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने सीओ को ज्ञापन सौंपा। सीओ ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि राठ थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर मल्हौंवा रोड निवासी चंदू प्रजापति ने जानकारी दी कि गल्ला मंडी में सुरेश गुप्ता की दुकान पर पल्लेदारी करते हैं। शनिवार रात्रि के दौरान कुर्रा रोड पर खड़ी व्यापारी की डीसीएम गाड़ी में वह सो रहे थे। तभी वहां पहुंचे कई लोग उन्हें जबरन चार पहिया गाड़ी में डाल कर सूनसान जगह पर ले गए और उनके साथ मारपीट की।
सूचना होने पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें किसी तरह बचाकर पुलिस को इस मामले की जामकारी दी। चंदू प्रजापति ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष बृजेश खरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ सीओ से मिले। शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग रखी। वहीं, सीओ अभय नारायण राय ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।