काजल कश्यप, हमीरपुर
यूपी के हमीरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली के एक घर में हो रहे जुआं फड़ पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस को एक लाख रुपए की नगदी सहित 6 मोबाइल और 3 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।
आपको बता दें कि जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पुराना यमुना घाट के निवासी मोहम्मद शकील के मकान में जुआ होने की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर सात जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस को 120920 लाख रुपए मिले हैं। साथ ही पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 6 मोबाइल और घर के बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस की छापेमारी से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।