काजल कश्यप, हमीरपुर
हमीरपुर जिले में बीते चार दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जहां एक ओर ठंड बढ़ा तो वहीं किसानों के लिए भी मुसीबत बढ़ा दी है। इस दौरान बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। सैकड़ों बीघा किसान की खड़ी फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई है। राष्ट्रीय मौसम विभाग ने पहले ही हमीरपुर जिले में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया था।
आपको बता दें कि यूपी के हमीरपुर जिले में चार दिनों से हो रही लगातार बारिश ने तबाही मचा दी है। जहां एक ओर शहरों में बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है तो वहीं राठ, सरीला तहसील क्षेत्र में खेतों में खड़ी फसलों को बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है। किसानों की खेतों में खड़ी सरसों, मटर और चने की फसल ओलावृष्टि से बुरी तरह बर्बाद हुई है। बेमौसम हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिससे किसानों के चेहरे मायूस हैं।