काजल कश्यप, हमीरपुर
हमीरपुर जिले में उपभोक्ता बीमा कंपनियों के एजेंट उपभोक्ताओं की वसूली से परेशान होकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिले में कई कंपनियां लोगों के रुपए मार कर भाग गई है। पॉलिसी लेने वाले उपभोक्ता कंपनी एजेंटों से रुपए की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर एजेंटों ने कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। कंपनी एजेंटों के साथ में कांग्रेस ने भी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
यूपी के हमीरपुर जिले के कलेक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे में फर्जी तरीके से ऑफिस चलाकर भागी हुई कंपनियों के एजेंट धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कई कंपनियां मुख्यालय में अपने ऑफिस बनाकर पिछले कई वर्षों से काम कर रही थी। कंपनी भाग जाने के बाद अब कंपनी में काम कर रहे एजेंट और उपभोक्ता परेशान हैं। एजेंटों की परेशानी को लेकर कांग्रेस पार्टी भी धरना प्रदर्शन पर उतर आई है।