काजल कश्यप, हमीरपुर
हमीरपुर जिले के पुरैनी गांव से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां के प्राथमिक विद्यालय के एक सरकारी अध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अध्यापक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल परिषर में अभिवावकों को गाली गलौज देता दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर स्कूल पहुंचे ग्रामीणों और अभिभावकों ने इसका विरोध किया। फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मामला हमीरपुर जिले की सरीला तहसील के पुरैनी गांव के पिरी के डेरा का है, जहां के प्राथमिक स्कूल में आनंद कुमार प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं जो अक्सर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचते हैं। शराब के नशे में ही वो बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आते हैं। इसकी जानकारी बच्चों ने अपने परिजनों को दी तो परिजन स्कूल पहुंच गये और अध्यापक को शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने से मना किया जिसको लेकर प्रधानाध्यापक और परिजनों में हाथापाई होने लगी। प्रधानाध्यापक ने स्कूल परिषर में ही बच्चों के सामने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी तभी ग्रामीणों ने शराबी अध्यापक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वीडियो में प्रधानाध्यापक ग्रामीणों को गालियां देता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में गाली देने से आक्रोशित ग्रामीणों और प्रधानाध्यापक आनंद के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं।