काजल कश्यप, हमीरपुर
हमीरपुर जिले में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राठ में स्वामी ब्रह्मानंद जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर जनसभा की और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। सीएम योगी ने सुमेरपुर की गायत्री तपोभूमि में जनसभा के दौरान सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बुंदेलखंड में भाजपा सरकार में पूरी तरीके से गुंडाराज और माफिया राज खत्म हो चुका है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राठ विधानसभा और हमीरपुर विधानसभा में जनसभा कर लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बुंदेलखंड में हो रहे पलायन को लेकर कहा कि बुंदेलखंड में ही कंपनियां फैक्ट्रियां लगाकर यहां के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसी के साथ कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि पहले सरकारों में गुंडों और माफियाओं का राज होता था अब गुंडे माफिया पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने जनसभा के माध्यम से आए हुए लोगों से मतदान करने की अपील भी की।