रिपोर्ट- काजल कश्यप
हमीरपुर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर नो ड्रिंक ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ट्रैफिक पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग की टीम एक साथ मिलकर चेकिंग कर रही हैं। चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की जांच कर चालान किया जा रहा है। जांच के दौरान वाहन चलाने वाले लोगों से अपील की गई कि शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं और नाबालिक बच्चों को वाहन ना दें।
यहां बता दें कि अभियान में ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग की टीम हाईवे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग लगाकर रास्ते से निकलने वाले वाहनों की जांच कर रही हैं। नो ड्रिंक अभियान के तहत वाहन चलाने वाले लोगों की अल्कोहल जांच की जा रही है। जिससे शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर रोक लगाई जा सके। अभियान के तहत अब तक 30 लोगों के चालान किए जा चुके हैं। साथ ही यह भी अपील की जा रही है कि नाबालिक बच्चों को अपने चार पहिया या दो पहिया वाहन ना दें। सड़क पर गाड़ियां नियम अनुसार चलाएं।