रिपोर्ट- काजल कश्यप
हमीरपुर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पशु चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सदस्यों के पास से कई भेड़ और बकरियां भी बरामद की गई हैं। साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक बुलेरो, 18 हजार रुपए, दो अवैध असलहा भी बरामद किए गए हैं।
मामला जिले की राठ कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने भेड़ बकरी चोरी करने वाले एक गिरोह होगा पर्दाफाश करते हुए गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को कई जानवर भी मिले हैं। साथ ही पुलिस को चोरी कर बेचे गए जानवरों का 18500 रुपया भी मिले हैं। पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यहां बता दें कि जिले में पशु चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे थे जिससे किसान काफी परेशान थे।