काजल कश्यप, हमीरपुर
हमीरपुर जिले में समाजवादी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने जीएसटी के टैक्स स्लैब में सात प्रतिशत की वृद्धि के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री समूह को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल है।
यूपी के हमीरपुर जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सरकार विरोधी नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके पश्चात कपड़े और जूते पर बढ़ाई गई सात प्रतिशत जीएसटी के विरोध में वित्त मंत्री से संबोधित जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्र भूषण त्रिपाठी को ज्ञापन दिया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कपड़ा होजरी और जूते पर जीएसटी पांच प्रतिशत से बारह प्रतिशत करना व्यापारियों को किसी रूप में स्वीकार नहीं है। सरकार के निर्णय को वापस ना लिया गया तो देश के सात करोड़ व्यापारी आंदोलन की राह पर चलने को बाध्य होंगे। कच्चे माल में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिस कारण महंगाई बढ़ी है।