काजल कश्यप, हमीरपुर
Hamirpur: कुरारा थाना क्षेत्र के कंडौर गांव में देर रात आंधी और तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे बिजली की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही बेटे की मौत हो गई और मां झुलसकर बेहोश हो गई। इस दौरान मां की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक घर भी धराशाही हो गया है। 25 वर्षीय युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।