काजल कश्यप, हमीरपुर
यूपी के हमीरपुर जिले में काले हिरण बड़ी संख्या में देखने को मिल रहे हैं, सरकार के पशु क्रूरता कानून की सख्ती के चलते जंगली जानवरों का शिकार बन्द हो जाने से ब्लैक बक (काले हिरण) की बाढ़ सी आ गयी है। काले हिरणों के झुंड जगह-जगह नजर आ रहे हैं। ऐसे में किसानों की फसलों के लिए ये हिरण दुश्मन बन गये हैं।
हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील के गांवों में मुख्य सड़क के किनारे बड़ी संख्या में काले हिरण खुलेआम घूमते दिखाई दे रहे है। मौके का फायदा उठाकर हिरणों का झुंड बस्तियों में भी पहुंच जाता है। जिसके बाद लोग इन्हें पकड़ कर वन विभाग को सौंप देते हैं। सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार द्वारा पशु क्रूरता कानून के तहत कड़ी कार्यवाही के चलते बन्द हो गये शिकार की वजह से ही इनकी संख्या बढ़ गई है।
सैकड़ो की संख्या में हिरन वन विभाग के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। पिछले दो वर्षों से ब्लैक हिरणों की संख्या अचानक से बहुत बढ़ गयी है। इस दौरान इलाके के गाँव-गाँव मे काले हिरणों के झुंड के झुंड सड़को के किनारे घूमते दिखाई देने लगे हैं।