काजल कश्यप, हमीरपुर
हमीरपुर जिले में चंद रुपयों के पीछे दोस्तों ने मिलकर अपने एक दोस्त की सुनसान खेतों में ले जाकर हत्या कर दी। मृतक अपने साथी से बार-बार उधार दिए गए रुपए मांग रहा था। उधार रुपए ना देने को लेकर दो दोस्तों ने मिलकर दोस्त की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया। हत्या के 2 दिन बाद पुलिस को खेतों में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। परिजनों ने युवक के गुम होने की सूचना पहले ही थाने में दर्ज कराई थी।
आपको बता दें कि मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती उपरोस मोहल्ले का है। जहां मोहल्ले के यूसुफ नाम के एक युवक ने अपने दोस्त सरफराज को 11हजार 500 रूपये उधारदार दिए थे और उधार दिए हुए रुपए युसूफ बार-बार सरफराज से मांगा करता था। उधार लिए हुए रुपये वापस ना लौटाने पर सरफराज ने अपने मित्र फैजान अहमद के साथ मिलकर यूसुफ की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों दोस्त शव को खेत में फेंक कर घटनास्थल से भाग गए। वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मृतक की खोज कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कर छानबीन शुरू कर दी और 4 दिनों के अंदर हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।