नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत के बाद अब टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलने हैं। जिसको लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका चीतों से दो-दो हाथ करने से पहले रोहित शर्मा की टीम के हीरो हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और दीपक हुड्डा को नहीं रखा गया है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के चलते इन्हें आराम दिया गया है। इनकी जगह श्रेयस अय्यर, बंगाल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से आराम दिया है। जिसमें तेज गेंजबाज भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या शामिल हैं। लबकि ऑलराउंडर दीपक हुड्डा कमर में ऐंठन के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय चयन समिति दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वापस बुलाया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, शमी अभी भी कोरोना से उबर नहीं पाए हैं इसलिए वो पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वहीं उमेश यादव दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए शमी के स्थान पर बने रहेंगे।
बीसीसीआई ने हार्दिक की जगह शाहबाज अहमद को चुना है। शाहबाज अहमद तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करते हैं। जबकि भारतीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शमी की वापसी में और देरी होना तय है। शमी कोविड संक्रमण से उबर नहीं पाए हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार शमी बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली पूरी टी-20 श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। रिकॉर्ड के लिए, शमी ने तिरुवनंतपुरम की यात्रा नहीं की है। भारतीय टीम सोमवार शाम आयोजन स्थल पर पहुंची। उमेश यादव, जिन्हें शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है वे भी टीम के साथ ही त्रिवेंद्रम पहुंचे।
दक्षिण अफ्रीका भारत दौरे पर पहुंच चुकी है। 28 सितंबर, 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह मुकाबला तिरुवंनतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में होंगे। प्रोटियाज टीम इसके बाद तीन वनडे मैच खेलेगी, जिसके लिए टीम की घोषणा जल्द ही होगी।
दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और श्रेयस अय्यर (संभावित) को शामिल किया गया है।