बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

गौतस्करों ने सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम, महिला दरोगा को पिकअप से रौंद कर उतारा मौत के घाट

रांची। नूंह में मंगलवार को खनन माफिया ने डंपर से डीएसपी को रौंद कर हत्या कर दी थी, तो वहीं बुघवार को झारखंड की राजधानी रांची में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां 2018 बैच की महिला दरोगा संध्या टोपनो वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दैरान पशुओं से लदा पिकअप वैन को उन्होंने रोकने का प्रयास किया। चालक ने महिला दारोगा को पिकअप के पहिए के जरिए कुचल दिया। जिसके चलते उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । जानकारी मिलने पर आलाधिकारी मौके पर पहंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।

नहीं आया तरस, चढ़ा दी पिकअप
सिमडेगा पुलिस ने पशुओं से लटे पिकअप वैन की जानकारी रांची पुलिस को दी। रांची पुलिस एक्टिव हुई और महिला दरोगा संध्या टोपनो ने खूंटी रांची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस के साथ महिला दरोगा की जैसे ही नजर पिकअप पैन पर पड़ी तो आगे बढ़ीं। उन्होंने पिकअप चालक को हाथ देकर रोकने का इशारा किया। चालक ने पहले गाड़ी की रफ्तार कम की। जैसे ही महिला दरोगा बीच सड़क पर आगे बढ़ीं, वैसे ही शातिर चालक ने पिकअप की रफ्तार बढ़ाते हुए महिला दरोगा को कुचलते हुए मौके से भागने में कामयाब रहे। इस दौरान महिला दरोगा की मौके पर मौत हो गई।

कई बैरियर को तोड़कर फरार हुआ चालक
जानकारी के मुताबिक गौतस्कर सिमडेगा से पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जाने की सूचना सिमडेगा पुलिस को मिली थी। सिमडेगा के बसिया थाना पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया। पशुओं से लदा पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर भागना शुरू किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इसकी सूचना कामडारा पुलिस को दी। पुलिस ने वहां बैरियर लगाया लेकिन चालक ने उसे तोड़कर भागा। फिर तोरपा पुलिस ने बैरियर लगाया तो वहां भी तोड़कर भाग गया। उसके बाद सूचना खूंटी पुलिस को दी गई। खूंटी पुलिस ने रात में नाका पर चेकिंग लगाया, पर वहां से चकमा देकर दूसरे रास्ते से रांची की ओर भागा। उसके बाद सिमडेगा पुलिस ने सूचना रांची पुलिस को दी। महिला दरोगा ने उसे रोकने का प्रयास किया, पर उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

पकड़ा गया चालक
महिला दरोगा की मौत के बाद गश्ती दल ने पीछा किया लेकिन तेज रफ्तार में रिंग रोड की ओर से भागने लगा। इसी दौरान पिकअप वैन रिंग रोड में पलट गईं.बताया गया कि गाड़ी से कई तस्कर कूदकर भाग गए हैं। चालक पुलिस की गिरफ्त में है। इसके अलावा अन्य की तलाश जारी है। आलाधिकारियों का कहना है कि, एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। एसपी के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। साथ ही गिरफ्त में आए चालक से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities