औरैया जिले में सोमवार सुबह आगरा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। घने कोहरे के बीच एक्सप्रेसवे पर बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इसके बाद एक के बाद एक वाहन पीछे से आपस में टकराते चले गए। इस दर्दनाक हादसे में बस चालक समेत दो सवारियों की मौत हो गई। पुलिस ने एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मियों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर सैफई अस्पताल में भर्ती कराया है। टूरिस्ट बस हरिद्वार से लखनऊ जा रही थी।
सोमवार सुबह औरैया और उसके आसपास के जिलों में भीषण कोहरा था। जिसकी वजह से एक्सप्रेसवे पर वाहनों को चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। सोमवार तड़के एक ट्रक कोहरा होने के कारण डिवाइडर पर चढ़ गया। कोहरे की धुंध में दिखाई न देने पर सुबह आठ बजे के करीब हरिद्वार से लखनऊ जा रही टूरिस्ट बस ट्रक में पीछे से जा टकराई।
इस हादसे में बस चालक पप्पू यादव (50) निवासी ब्रहमपुर मथुरा, महेश चंद्र (32) पुत्र बसंत कुमार निवासी गौरा कटारी जिला अमेठी व एक अन्य सवारी की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हुए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई भेजा है। थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया की कोहरे के कारण घटना हुई है। शव कब्जे में लिए गए है। मृतकों के बारे में जानकारी की जा रही है।
कानपुर बिल्हौर में भी एक्सप्रेसवे पर हादसा
बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित अरौल के हासिमपुर गांव के पास आगरा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे पर भीषण कोहरा होने की वजह से बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान सभी सवारियां नींद में थीं। ट्रक से टक्कर होते ही बस में चीखपुकार मच गई। सवारियां कुछ समझ पाती कि इसी दौरान एक पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इसके बाद एक बाद कई वाहन आपस में टकराते चले गए। जिसमें 18 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है।