समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कल 10 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट से आजम को बड़ी राहत मिली थी। उन्हें वक्फ बोर्ड की संपत्ति गलत तरीके से अपनी यूनिवर्सिटी को ट्रांसफर कराने के मामले में कोर्ट ने जमानत दी थी। ये फैसला जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की सिंगल बेंच ने सुनाया था।
जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की सिंगल बेंच ने 5 मई को फैसला सुरक्षित कर लिया था। आजम खान के खिलाफ अब तक 88 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें से 87 मुकदमों में उन्हें अलग-अलग अदालतों से जमानत मिल चुकी थी। हालांकि आजम खान जेल से रिहा नहीं हो सकेंगे। 2 मई को उनके खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ है, जिसने जेल से उनके बाहर आने पर रोक लगा दी है। इस बीच आज आजम की जेल से रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।