International Cricket Council: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2022 की पुरुष टी20 इंटरनेशनल टीम का एलान किया है। आईसीसी ने दुनिया भर के टीमों से सबसे बेस्ट खिलाड़ियों को चुनकर टीम बनाई है। इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों (Three Indian players) को चुना गया है। जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli ), सूर्य कुमार (Surya Kumar Yadav) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम शामिल है। वहीं इंग्लैंड के जोस बटलर को इस टीम का कैप्टन चुना गया है।
आईसीसी की साल 2022 की बेस्ट टी20 टीम में भारत के तीन, पाकिस्तान के दो, इंग्लैंड के दो, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। आप को बता दें कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था पूरे साल सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल करती है।
आईसीसी ने साल 2022 की बेस्ट टी20 इंटरनेशनल टीम में आयरलैंड और जिम्बाब्वे के एक-एक खिलाड़ी को भी चुना है। इन दोनों ने इस फॉर्मेट में बीते साल कमाल का प्रदर्शन किया और इसी वजह से दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी में भी खरीदा गया था। यह दोनों खिलाड़ी हैं सिकंदर रजा और जोश लिटिल। रजा स्पिन ऑलराउंडर हैं तो लिटिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं।
आईसीसी ने सिलेक्ट की टीम
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम कर्रन, वानिंदु हसारंगा, हारिस रऊफ और जोश लिटिल।