बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

ICC Top T20 Team of 2022: आईसीसी ने 2022 की टॉप टी20 टीम का किया एलान… टीम इंडिया के इन स्टार खिलाड़ियों को मिली जगह

International Cricket Council: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2022 की पुरुष टी20 इंटरनेशनल टीम का एलान किया है। आईसीसी ने दुनिया भर के टीमों से सबसे बेस्ट खिलाड़ियों को चुनकर टीम बनाई है। इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों (Three Indian players) को चुना गया है। जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli ), सूर्य कुमार (Surya Kumar Yadav) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम शामिल है। वहीं इंग्लैंड के जोस बटलर को इस टीम का कैप्टन चुना गया है।

आईसीसी की साल 2022 की बेस्ट टी20 टीम में भारत के तीन, पाकिस्तान के दो, इंग्लैंड के दो, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। आप को बता दें कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था पूरे साल सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल करती है।

आईसीसी ने साल 2022 की बेस्ट टी20 इंटरनेशनल टीम में आयरलैंड और जिम्बाब्वे के एक-एक खिलाड़ी को भी चुना है। इन दोनों ने इस फॉर्मेट में बीते साल कमाल का प्रदर्शन किया और इसी वजह से दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी में भी खरीदा गया था। यह दोनों खिलाड़ी हैं सिकंदर रजा और जोश लिटिल। रजा स्पिन ऑलराउंडर हैं तो लिटिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं।

आईसीसी ने सिलेक्ट की टीम
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम कर्रन, वानिंदु हसारंगा, हारिस रऊफ और जोश लिटिल।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities