बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

ICC Top Test Team of 2022: आईसीसी ने 2022 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का किया एलान… भारत के इस खिलाड़ी को मिली जगह

ICC Men’s Test Team of 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2022 की पुरूष टेस्ट टी का एलान कर दिया है। आईसीसी दुनियाभर के बेस्ट प्लेयरों को चुनकर टीम बनाई है। आईसीसी की बेस्ट टेस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी (Indian player) को शामिल किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आईसीसी ने भारत की तरफ से टेस्ट टीम में श्रषभ पंत (Rishabh Pant) को जगह दी गई है। श्रषभ पंत ने पिछले साल टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था।

आईसीसी की बेस्ट टेस्ट टीम ऑफ द ईयर पर नजर डाली जाए तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक चार खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं इंग्लैंड के तीन क्रिकेटर टीम में जगह बनाने में सफल रहे। इसके अलावा भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से एक-एक खिलाड़ी को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में चुना गया है। भारत की तरफ से इस टीम में सिर्फ ऋषभ पंत शामिल हैं।

पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का जलवा रहा। उन्होंने साल 2022 में टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 61.81 के औसत से 680 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90.90 रहा। बीते साल टेस्ट में पंत के बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले। साल 2022 में वह टेस्ट मैचो में 21 छक्के जड़ने में सफल रहे। इतना ही नहीं उन्होंने विकेटकीपिंग में चपलता दिखाते हुए 6 स्टपिंग करने के अलावा 23 कैच लपके।

आईसीसी के बेस्ट मेंस टेस्ट टीम
उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया), क्रेग ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज), मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया), बाबर आजम (पाकिस्तान), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), ऋषभ पंत (भारत), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), कागिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities