बगेश्वर धाम महाराज आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में है इस बार बागेश्वर धाम ने फिल्मी हस्तियों को निशाने पर लिया ना आमिर खान को बख्शा अक्षय कुमार को न सलमान खान को बख्शा और ना ही किसी और को सबको आड़े हाथों लेकर सीखा दिया सबक ।
लाल सिंह चड्ढा ब्रह्मास्त्र थैंक गॉड आदि पुरुष न जाने कितनी फिल्में ऐसी हैं जिस पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने के आरोप लगे इन फिल्मों को लेकर जमकर विरोध भी हुए लेकिन इस तरह की फिल्में बनाने वाले कलाकारों को बागेश्वर धाम सरकार ने न सिर्फ आड़े हाथों लिया बल्कि सीधे तौर पर उनकी धज्जियां उड़ा दी कह दिया जो सनातन का सम्मान नहीं करता वह अपने बाप का सम्मान नहीं करता और जो सनातन का नहीं वह अपने बाप का नहीं हो सकता…बागेश्वर धाम फिल्म निर्माताओं से बेहद खफा नजर आए
ऐसी फिल्म को साइन मत करना ऐसी कहानी मत लिखना जिसमें सनातन भगवान को टारगेट किया गया हो
बागेश्वर धाम सरकार आए थे खजुराहो के आठवें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ करने लेकिन फिल्मी कलाकारों के मंच से ही बागेश्वर धाम ने फिल्मी कलाकारों निर्माता और निर्देशकों की धज्जियां उड़ा दी सुनिए क्या कुछ कहा
पूरी खबर का वीडियो लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें
आपके 3 घंटे की मूवी कई साल तक चलती है अगर तुम्हारे अंदर जमीर हो सनातन की संस्कृति का हिंदुत्व के खिलाफ कोई मूवी मत बनाना मर जाना भूख हो लेकिन सनातन के खिलाफ सनातन जो तुम्हारा बाप है जो अपने बाप के खिलाफ में भी मना कर वह अपने बाप का नहीं है तुम दो कौड़ी के रूपियों के लिए भारत की सनातन संस्कृति बनाना अपराध है
अस्तित्व न्यूज के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।