कहाँ तो तय था चराग़ाँ हर एक घर के लिये
कहाँ चराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिये
रिपोर्ट- रियाज़ अहमद
मशहूर लेखक दुष्यंत कुमार कि बरसों पहले लिखी ये लाइनें आज यूपी विद्युत विभाग के ऊपर बिलकुल सही बैठती हैं। खासकर हापुड़ जिले के धौलाना में तैनात विद्युत कर्मचारियों पर। यहां बिजली विभाग में तैनात विद्युतकर्मी सरकार की नाक कटाने पर तुले हैं। ये ऐसे कर्मचारी हैं जो योगी आदित्यनाथ जैसे इमानदार मुख्यमंत्री की छवि को हर घर में खराब कर रहे हैं।
दरअसल, धौलाना के छज्जूपुर गांव और आसपास के इलाकों में कुछ दिन पहले आए आंधी और तूफान से कई पेड़ टूटकर विद्युत लाइन पर गिर गए। जिस कारण कई गांवों में बिजली संकट खड़ा हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि चार दिन पहले आंधी में गिरे खम्बे और बिजली के तारों को बदलने के लिए उनसे बिजली विभाग के कर्मचारीयों ने 4 हजार रूपये ले लिए। लेकिन कल इलाके में ट्रांस्फॉर्मर फुंक गया जिसपर ग्रामीणों ने इसे सही करने की मांग की। इस पर ग्रामीणों से दोबारा 4 हजार रूपये मांगे गए। बिजली विभाग द्वारा आये दिन होने वाली घूस की मांग से ग्रामीण काफी परेशान हैं। अब परेशान ग्रामीणों ने डीएम से पूरे मामले की शिकायत की है। जिस पर कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।